( Reviews )
wealth+ एसी कार्यक्रम है जिसके माध्यम से लोगो को सहायता , सेवा , समृद्धि में सहायक बनेगी इस कार्यक्रम के माध्यम से जरुरतमंद लोगो की कन्या-विवाह में सहायता ,बेसहारा लोगो को सहारा ,बीमार लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ सभी को आर्थिक शसक्तीकरण की तरफ कदम बढ़ने में सहायता प्रदान करना है I इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज की अंतिम लोगो तक डिजिटल,चिकित्सीय, कानूनी आदि विषयो पर जागरूकता प्रदान करने के साथ साथ सम्बन्धित समस्याओ पर सहायता प्रदान भी किये जाएँगे
इस कार्यक्रम के द्वारा बहुत सारे रोज़गार के अवसर बनेंगे जो प्रत्येक गाँव , पंचायत ,प्रखंड और जिला में अनेको पदों पर पदस्थापित किये जाएँगे तथा योग्यता अनुसार कार्य और कार्यक्षेत्र के अनुसार भुगतान प्राप्त करेंगे l
समाज को शिक्षित और बुद्धिजीवी बनाने में शिक्षा का अहम् योगदान है wealth+ कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के सभी वर्गों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के लिए कार्य करेंगे जिसमे कंप्यूटर शिक्षा (COMPUTER EDUCATION) – हमारी लक्ष्य समाज के आखरी लोग तक कंप्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराना है और सभी को डिजिटल साक्षरता से जोड़कर डिजिटल साक्षर बनाना है l साथ ही कंप्यूटर की सभी प्रकार की शिक्षा / तकनीक /कौशल को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु आवश्यक गतिविधि करना है l
अंग्रेजी शिक्षा (ENGLISH EDUCATION) – समाज के सभी बच्चे अच्छी अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करे उसके लिए wealth+ के सौजन्य से E.E.R.P.(ENGLISH EDUCATION & READING PROGRAMME) चलाई जाएगी जिसके माध्यम से जो बच्चे अंग्रेजी नहीं पढ़ पाते है और उनको अंग्रेजी पढने लिखने में परेशानी होती है या किसी प्रकार की संकोच महसूस होती है तो इस कोर्स के बाद उनको अच्छी तरह अंग्रेजी पढने और लिखने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी l व्यासायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (COMMERCIAL TRAINING PROGRAMME) – इस गतिविधि के माध्यम से wealth+ जरूरतमंद व्यक्तियों तक व्यवसायिक प्रशिक्षण भी कराएगी जिसमे सिलाई ,ब्यूटिशियन , IT ,IIT, आईटीआई की जानकारी उपलब्ध कराएगी और प्रशिक्षण में सहायता करेगी साथ ही हमारी लक्ष्य में समाज की सभी बच्चियों/ महिलाओ को सिलाई की सामान्य प्रशिक्षण देना है जिसमे पढने वाली बच्चियों/बच्चो को उनके 10वीं पास करने से पहले ही कंप्यूटर,सिलाई और ब्यूटिशियन की सामान्य प्रशिक्षण देना है l
कन्या विवाह सहायता के रूप में 18 वर्ष के बाद विवाह करने वाली लडकियों के अभिभावक को आर्थिक सहायता स्वरुप रुपये 25000 तक दिए जाएँगे जिसके लिए बच्चियों के अभिभावक का wealth+ कार्यक्रम में निबंधित होना अनिवार्य है l इस कार्यक्रम के माध्यम से हम बाल-विवाह जैसी असामाजिक/कानूनी अपराध जैसी कार्य को रोककर बच्चियों की आयु और भविष्य को उज्जवल बनाना है , जिससे वे अपनी सपनो को सच कर सके साथ ही उनके माता-पिता की कन्या विवाह की आर्थिक समस्या समाधान में सहयोग करना है l *नियम/शर्ते लागु
बीमारी में आर्थिक सहायता – इस लाभ के अंतर्गत बीमार व्यक्ति को wealth+ के माध्यम से अच्छी इलाज के लिए आर्थिक रूप से रूपए 25000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी l इस लाभ के लिए रोगी को डॉक्टर और अस्पताल से अपनी बीमारी में खर्च होने वाली रूपए की विवरण बनाकर देनी होगी और पैसा लाभार्थी के खाते में या अस्पताल में भेज दी जाएगी l *नियम और शर्ते लागु
आज हमारे समाज में जागरूकता की बहुत कमी है जिसके कारन से बहुत सरे लोगो को अनेको तरह से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जिसमे मोबाइल से ठगी, ईमेल से ठगी, लाटरी के नाम पर ठगी, गलत कंपनी में पैसा डालकर ठगी , साइबर ठगी , बैंकिंग ठगी इत्यादी अनेको तरह के माध्यम से ठगी जाती है और लोगो को सही जानकारी नहीं होने के कारन ये ठगी का शिकार हो जाते है लेकिन हमारा प्रथम प्रयास रहेगा की सबसे पहले हम लोगो तक सही जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उन्हें जागरुक करे और उन्हें किसी भी प्रकार की ठगी से बचाए l wealth+ के माध्यम से उपभोक्ता अधिकार , कानूनी जागरूकता और सभी तरह के विषयों पर समय समय से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरुक करना है l